
सीहोर/रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ सलकनपुर में 29 से 31 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव की शुरूआत विभिन्न प्रतियोगिताओें के साथ हुईं। इस दौरान प्रतिभागियों नेे एक से बढ़कर एक रंगोेली एवं कलश बनाकर यहां मौजूद लोगों का दिल जीता। प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन करने के लिए मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेेय सिंह चौैहान, सांसद रमाकांत भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौैजूद रहे।
श्रृंगार प्रतियोगिता में बालिकाओं में दिखी देवी के स्वरूपों की झलक-
देवीलोक महोत्सव के पहले दिन माता का श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं को माता के नौ स्वरूपों में सजाया गया। माता के स्वरूपों में प्रतियोगिता में शामिल हुई इन बालिकाओं में बहुरंगी परिधानों में देवी का स्वरूप परिलक्षित हो रहा था। कार्यक्रम स्थल पर इन बालिकाओं के अद्भुत श्रृंगार को देखकर मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देवी मां साक्षात प्रकट हो गई हैं। देवी स्वरूप में सजी बालिकाओं के चेहरे की मंद-मंद मुस्कान से बालिकाओं में देवी के स्वरूप की झलक देखते ही बन रही थी।
आकर्षक रंगोली बनाकर बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा –
51 हजार दियों की रोशनी से बना देवीलोक-
देवीलोक महोत्सव के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाम को 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। प्रज्वलित दीपों से देवी लोक विजयासन धाम सलकनपुर लिखा।
महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के लिए हुई बैठक-