बजरंगबली के भक्त… विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी पहुंचे मां बिजासन के दरबार, शशांक सक्सेना ने लिया पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद

कांग्रेस की सूची में नाम आते ही समर्थकों ने मनाया जश्न, हुई आतिशबाजी

सीहोर। विधानसभा महासंग्राम के लिए कांग्रेस की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी हुई। सूची जारी होते ही जैसे ही बुधनी से विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी एवं सीहोर से शशांक सक्सेना का नाम सामने आया तो उनके समर्थकों में जश्न का माहौल हो गया। दरअसल विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी एवं शशांक सक्सेना दोनों ही बजरंगबली के परम भक्त हैं। दोनों की बजरंगबली में गहरी एवं सच्ची आस्था है। दोनोें को बजरंगबली का आशीर्वाद भी मिला और उनको कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। सूची में नाम आते ही उनके समर्थक, कार्यकर्ता और नेेता बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। बुधनी विधानसभा से किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी को बधाई देने के लिए उनके घर पर समर्थकोें एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओें, नेताओें की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आतिशबाजी की गई एवं नेताओें नेे गुलदस्ता देकर विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी को बधाइयां दीं। बधाइयों का सिलसिला सुबह सेे लेकर देर रात तक जारी रहा। दिनभर कार्यकर्ता, समर्थक एवं नेेता उनके घर पहुंचे और बधाई देकर चुनावी तैयारियोें को लेकर चर्चा की। भैरूंदा, बुधनी, शाहगंज सहित बुधनी विधानसभा के कई गांवों से भी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी ने मां बिजासन के दरबार में हाजिरी लगाई एवं पूजा-अर्चना करके मां से जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा लगाई। उनके साथ में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इससे पहले सुबह वे रोजाना की तरह रविवार को भी हनुमानजी के मंदिर गए एवं हनुमानजी के दर्शन किए।

शशांक सक्सेना ने लिया पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद-
कांग्रेस के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना भी बजरंगबली के परम भक्त हैं। उनकी बजरंगबली में गहरी आस्था भी है। वे अपना हर काम हनुमानजी के नाम के साथ ही शुरू करते हैं। कांग्रेस ने शशांक सक्सेना को सीहोर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। शशांक सक्सेना का मुकाबला सीहोर विधायक सुदेश राय से है। सुदेश राय दो बार से सीहोेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। हालांकि शशांक सक्सेेना के पिताजी एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता, सहकारिता के पुरोधा रमेश सक्सेना भी सीहोेर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हैं। अब कांग्रेस ने उनके बेटे शशांक सक्सेना को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। शशांक सक्सेना युवा हैं और क्षेत्र में चर्चित चेहरा भी हैं। वे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सीहोर के वार्ड क्रमांक एक से जिला पंचायत के सदस्य भी बने हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष के भी प्रबल दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस के सदस्यों का बहुमत नहीं होने से वे जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बन सके। अब उन्हें कांग्रेस ने टिकट देेकर चुनाव मैदान में उतारा है। उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी पुख्ता तैयारियां हैं। वे लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है। कांग्रेस सेे टिकट फाइनल होने के बाद शशांक सक्सेेना के समर्थकोें एवं कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर जश्न मनाया, आतिशबाजी की, ढोेल बजवाए। इसके बाद शशांक सक्सेेना नेे कुबेेरेेश्वर धाम पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया एवं उन्हें मिठाई खिलाई। इसके बाद वे हनुमान मंदिर भी पहुंचे और दर्शन करकेे जीत का आशीर्वाद मांगा।