पथरीले रास्तों एवं बारिश के बीच श्रद्धालु पहुंच रहे सलकनपुर, केंद्रीय मंत्री ने भी सपरिवार किए दर्शन

सीहोर। दुनियाभर में शायद हमारा देश और प्रदेश ही ऐसा होगा, जहां पर आस्था के आगे सब कुछ नतमस्तक है, क्योंकि आस्था में शक्ति है, आस्था में विश्वास है, आस्था में ईश्वर का वास है… आस्था के आगे पथरीले रास्ते, मिट्टी, धूल और कीचड़ भरी सड़क और बारिश भी हार मान गई। ऐसा ही कुछ नजारा नवरात्रि के दौरान मां विजयासन धाम सलकनपुर पदयात्रा करके आ रहे श्रद्धालुओं का देखने को मिला, जो तेज बारिश के बीच में नंगे पैर पथरीले रास्ते एवं कीचड़ भरी सड़क पर बिना रूके हुए जय माता दी के जयघोष के साथ लगातार चले जा रहे हैं। उन्हें न रात का भय है और न ही बारिश एवं कीचड़ भरी सड़क की चिंता है। वे तो सिर्फ मां के दर्शन की आस लिए लगातार चले जा रहे हैं। दरअसल शारदीय नवरात्रि के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु-भक्त सीहोर जिले के प्रसिद्ध मां विजयासन धाम पर दर्शन के लिए पदयात्रा करके पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान तेज बारिश भी हो गई। हालांकि बारिश, पथरीले रास्ते एवं कीचड़ भरी सड़क भी उनकी आस्था में बाधक नहीं बन सकी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे-
इधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने परिवार के साथ नवरात्रि में मां विजयासन के दरबार में पहुंचे एवं हाजिरी लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ष नवरात्रि में विशेष तौर पर पंचमी पर सलकनपुर पहुंचते हैं। इस वर्ष वे शनिवार को सलकनपुर पहुंचे। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, दोनों बेटे एवं दोनों बहुएं भी साथ थीं। सभी ने मां विजयासन की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। इससे पहले सलकनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं उनके परिवार की भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अगवानी की। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहले दोपहर में 2 बजे आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम 4 बजे का हुआ। हालांकि वे यहां पर शाम करीब 8 बजे पहुंचे एवं मां विजयासन धाम में हाजिरी लगाई। यहां बता दें कि शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ मां विजयासन धाम पर हर शुभ कार्य से पहले आते हैं। नवरात्रि के दौरान तो वे विशेष रूप से आते ही आते हैं। उन्होंने कहा कि मां विजयासन धाम सभी को समृद्धशाली बनाएं। केंद्रीय मंत्री ने नीचे श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया।