
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों शिव मय हो गया है। जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विठलेश सेवा समिति, क्षेत्रवासी और जिला प्रशासन यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, प्रसादी और पेयजल आदि की व्यवस्था कर रहा है। सावन और अधिक मास के तीसरे सोमवार को करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर भगवान का विशेष अभिषेक किया। इसके अलावा कावड़ यात्रियों का विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, पंडित समीर के द्वारा स्वागत किया। कावड़ यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के जयकारे लगाए। सोमवार को शहर सहित आस-पास के आधा दर्जन से अधिक कांवड यात्रियों ने यहां पर पहुंचकर मंदिर परिसर में विश्राम किया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सुबह परिसर में 10
16 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य कावड़ यात्रा-
आगामी 16 अगस्त को लगातार दूसरे साल शहर के सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली यह कांवड यात्रा क्षेत्र वासियों ने लिए संजीवनी से कम नहीं है, यात्रा में शामिल होने के लिए पांच लाख से अधिक कांवड यात्री शहर में आकर आस्था और उत्साह के साथ कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचेंगे। इस दौरान शहर सहित आस-पास के शहरवासी, ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत और पेयजल सहित अन्य की व्यवस्था की जाएगी। मान्यता है कि तमाम कष्ट उठाकर भगवान भोले शंकर की कांवड़ चढ़ाने जाने वाले शिवभक्तों की सेवा करना भी परम पुण्य का काम है। इससे प्रेरित होकर कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाऐंगे। जिससे कांवड़ में शामिल होने वालों का अतिथि सत्कार होगा। कावड यात्रा में मुख्य अतिथि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं यात्रियों के साथ शामिल होंगे।