डीजीपी पहुंचे सीहोर कोतवाली थाना, व्यवस्थाएं देखकर दी शाबाशी, नाईट कांबिंग गश्त में 119 अपराधी गिरफ्तार

नाईट कॉबिंग ऑपरेशन में 47 गिरफ्तारी, 65 स्थाई वारंटी सहित 3 इनामी बदमाश, 4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधी पकड़ाए

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नाइट कांबिंग गश्त को लेकर भी पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए थे। इसके बाद सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में जिलेभर के सभी थानों की पुलिस टीम ने नाईट कॉम्बिग गश्त करके अलग-अलग अपराधों में लिप्त 119 अपराधियों को पकड़ा है। इधर कांबिंग गश्त के दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी रात में थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे सीहोर के कोतवाली थाना पहुंचे। यहां पर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने थाने का निरीक्षण किया एवं रजिस्टरों की भी चेकिंग की। उन्हें थाने का संपूर्ण रिकॉर्ड दुरुस्त दिखा एवं थाने की व्यवस्थाएं देखकर भी वे खुश हुए। डीजीपी ने थाना प्रभारी गिरीश दुबे के साथ में समस्त थाना स्टाफ को भी शाबाशी दी। इस मौके पर अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक देहात भोपाल जोन, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग भी उपस्थित रहे।
15 व 16 जून 2024 को मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसमें जिले में अनुभाग के सभी अनुभाग प्रभारीगण ने अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहकर कॉम्बिग नाईट ऑपरेशन चलवाया। इस दौरान सभी थानों के थाना प्रभारियों के अतिरिक्त जिले के थानों में पदस्थ 223 अधिकारी/कर्मचारियों ने शामिल होकर 47 गिरफ्तारी वारंटी, 65 स्थाई वारंटी, 3 इनामी बदमाश तथा 4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर अपराधियों को भी चेक किया गया।


इन थानों ने पकड़े इतने अपराधी –
– थाना कोतवाली सीहोर ने 5 गिरफ्तारी वारंटी, 12 स्थाई वारंटी,
– थाना मण्डी ने 1 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी, 2 इनामी बदमाश
– थाना दोराहा ने 1 गिरफ्तारी वारंटी, 2 स्थाई वारंटी
– थाना अहमदपुर ने 3 स्थाई वारंटी
– थाना श्यामपुर ने 3 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी
– थाना बिलकिसगंज ने 1 गिरफ्तारी, 5 स्थाई वारंटी
– थाना इछावर 3 गिरफ्तारी, 9 स्थाई वारंटी तथा 1 अन्य अपराध में फरार
– थाना आष्टा ने 10 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी तथा 3 अन्य अपराधों में फरार अपराधी
– थाना जावर ने 4 गिरफ्तारी, 1 स्थाई वारंटी
– थाना सिद्धिकगंज ने 2 गिरफ्तारी, 3 स्थाई वारंटी
– थाना पार्वती ने 2 गिरफ्तारी वारंटी,
– थाना रेहटी ने 6 गिरफ्तारी, 4 स्थाई वारंटी,
– थाना बुदनी ने 1 गिरफ्तारी, 5 स्थाई वारंटी,
– थाना शाहगंज ने 5 गिरफ्तारी वारंटी,
– थाना नसरूल्लांगज (भैरूंदा) ने 2 गिरफ्तारी , 12 स्थाई वारंटी तथा 1 इनामी बदमाश,
– थाना गोपालपुर ने 1 गिरफ्तारी, 3 स्थाई वारंटी को पकड़ा। इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर के अपराधियों को चेक किया गया।