डायल 112 : सीहोर पुलिस की आपातकालीन सेवा हुई और मजबूत, डायल 112 सेवा का शुभारंभ

सीहोर। जिले में पुलिस की आपातकालीन सेवाएं और मजबूत हो गई है। जिले को मिली डॉयल 112 की 24 गाडिय़ों का समारोह पूर्वक गुरुवार को श्री गणेश हो गया है। जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक (देहात जोन भोपाल) अभय सिंह और विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मालूम हो कि पहले जिले में डायल 100 के रूप में 20 गाडिय़ां चल रही थीं, जिन्हें अब डायल 112 में अपग्रेड किया गया है और इनकी संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई है। इनमें 5 स्कॉर्पियो एन और 19 बोलेरो नियो मॉडल की गाडिय़ां शामिल हैं। इन गाडिय़ों को शहर के प्रमुख चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में तैनात किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में लोगों को तत्काल मदद मिल सके।
हाईटेक सिस्टम से लैस गाडिय़ां
जीपीएस और मैपिंग: गाडिय़ों में 5 जीपीएस लोकेटर और उच्च स्तरीय मैपिंग सिस्टम है, जिससे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सकेगा।
कैमरा: हर गाड़ी में दो डैश कैमरे लगाए गए हैं। एक सामने की रिकॉर्डिंग के लिए और दूसरा गाड़ी के अंदर की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए। इसके अलावा पुलिस स्टाफ को बॉडी वार्न कैमरा भी दिया गया है।
आपातकालीन उपकरण: हर गाड़ी में 45 तरह के आपातकालीन उपकरण मौजूद हैं, जो जरूरत पडऩे पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
112 नंबर पर मिलेंगी यह सुविधाएं
डायल 112 एक एकीकृत सेवा है, जिसका उद्देश्य एक ही नंबर पर सभी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस नंबर पर कॉल करके लोग पुलिस (100), एंबुलेंस (108), फायर ब्रिगेड (101), महिला हेल्पलाइन (1090) और साइबर क्राइम (1930) जैसी कई सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत करेगी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और डायल 112 की टीम मौजूद रही। बता दें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को डायल 112 का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version