
सीहोर। जिले की थाना रेहटी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ग्राम खैरी में हुए डीजल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 200 लीटर डीजल और अपराध में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा स्कॉर्पियो कार जब्त की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम खैरी निवासी फरियादी श्रीराम बकोरिया ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि के समय उनके डम्पर के साथ ही समीप खड़े एक हार्वेस्टर और वर्धमान कम्पनी की बस से भारी मात्रा में डीजल चोरी हो गया है। एफआईटार के अनुसार डम्पर से 120 लीटर, हार्वेस्टर से 200 लीटर, बस से 70 लीटर और कमरे से 50 लीटर डीजल चोरी किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सटीक सूचना मिली। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सगोनिया के आगे भोपाल रोड पर घेराबंदी की और एक काली स्कॉर्पियो को रोका। वाहन में तीन युवक सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास रखी केनों में चोरी का डीजल बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में खालिद खान निवासी पिपलई, शाकिब खान निवासी पिपलई, हेमन्त लोधी निवासी बहेड़ शामिल हैं।
इस खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उपनिरीक्षक महेश धुर्वे, सउनि सुमेर सिंह उइके, प्रआर जयनारायण, प्रआर दीपक सेन, आर. योगेश कटारे, जितेन्द्र गौर, पुष्पेन्द्र जाट, विकास नागर तथा नगर रक्षा समिति सदस्य नीतेश रघुवंशी की भूमिका रही।