रेहटी। डीजीपी द्वारा औचक निरीक्षण के निर्देश के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओपी त्रिपाठी ने भी रेहटी पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं भी देखीं। डीआईजी श्री त्रिपाठी शनिवार को रेहटी थाने पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान विवेचकों से चर्चा करके उन्हें लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के निर्देश भी दिए। डीआईजी ओपी त्रिपाठी ने कैदियों को रखने वाले कारावास देखे तो वहीं थाने के रजिस्ट्रर, रोजनामचे भी चैक किए। इस दौरान रेहटी थाने में पेंडिंग कैसों की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थितियां भी देखीं। डीआईजी ने रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित अन्य स्टॉफ के साथ भी चर्चा की। साथ ही समस्त स्टॉफ को निर्देश दिए कि थाने में दर्ज शिकायतों, जांच प्रतिवेदन, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतोें सहित अन्य पेंडिंग मामलों को समय-सीमा में निपटाएं। थाने में आने वाले लोगों की सहायता तत्काल करें एवं उनके प्रकरणों का त्वरित निराकरण भी करें। थाने में साफ-सफाई को और ज्यादा बेहतर करें। इसी तरह के अन्य दिशा-निर्देश भी डीआईजी द्वारा रेहटी थाना टीम को दिए गए। इससे पहले रेहटी थाना पहुंचे भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओपी त्रिपाठी की रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने अगवानी की।