सीहोर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष से दिव्यांगों ने की पेंशन बढ़ाने की मांग

सीहोर। दिव्यांगजन अपनी पेंशन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इसको लेकर वे जहां लगातार शासन, प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं तो वहीं अपील कर रहे हैं कि उनकी पेंशन सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाए, ताकि वे भी अपना जीवनयापन बेहतर ढंग से कर सकें। अब दिव्यांगों ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भी एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी पेंशन बढ़ाई जाए। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सीहोर पहुंचे थे, इस दौरान दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद सीहोर के जिलाध्यक्ष सुखवेंद्र सिंह दांगी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। यहां बता दें कि दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को मांग पत्र दिए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों की मांग है कि उन्हें वर्तमान में दी जा रही पेंशन 600 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए की जाए, दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद सीहोर को कार्यालय संचालित करने के लिए भवन उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह उनकी अन्य मांगें हैं, जिनको लेकर वे लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में दिव्यांग उषा चौरसिया, नरेश मेवाड़ा, सुखविंदर, राजकुमार प्रजापति, गोवर्धन शाहिद सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहे।