
सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सीहोर जिला लगातार कई क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के अन्य जिलों को पछाड़ कर नंबर वन की रैंक हासिल कर रहा है। पहले सीएम हेल्पलाइन शिकायतोें के निराकरण में सीहोर ने नंबर वन का ताज हासिल किया तो फिर अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं देने के मामले में भी अव्वल आया। अब सीहोेर जिले केे लोेगोें ने अपना अंगदान देने में रूचि दिखाई तोे इसमें भी सीहोर जिले ने प्रदेश के अन्य जिलों कोे पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की रैंक हासिल की है। इसके लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह नेे लोगोें कोे इसके लिए प्रेरित किया और इसका नतीजा नंबर वन केे रूप में सामनेे आया।
आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत किया जागरूक-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अंगदान के लिए पंजीयन कराने अधिक से अधिक नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अंगदान महादान है। मृत्यु के पश्चात अंगदान से अनेक लोगों को नया जीवन मिल सकता है। कलेक्टर प्रवीण सिंह की प्रेरणा से अनेक अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अंगदान का संकल्प लेकर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराया है। अंगदान का संकल्प लेकर पंजीयन कराने वाले सभी नागरिकों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता की सेवा में उनका यह संकल्प महत्वपूर्ण और दूसरों प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने इस अंगदान अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री एसके डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा निरंतर प्रेरित किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप सीहोर जिला अंगदान के लिए सर्वाधिक पंजीयन कराने वाला प्रदेश का पहला जिला बना है। उल्लेखनीय है कि कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत जिलेभर में 17 सितंबर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत सभी विकासखण्डों में सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम गतिविधियां आयोजित की गई।