रेहटी। गलत दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले ’बेईमान’ शिक्षक राजेश माहेश्वरी को सीएम राईज स्कूल प्रबंधन द्वारा अध्यापन कार्य के अलावा सहायक ग्रेड-2 पद की जिम्मेदारी भी सौंप रखी है, जहां पर भी गड़बड़ियों की आशंका है। दरअसल सीएम राईज स्कूल में सहायक ग्रेड-2 का पद पिछले करीब 4-5 वर्षों से रिक्त है। यहां पर शिक्षकों से ही इस पद का कार्य भी करवाया जा रहा है। यह पद ऐसा है, जहां पर आर्थिक अनियमिताएं भी संभव है। यदि रिकार्ड एवं दस्तावेजों की जांच कराई जाए तो यहां पर आर्थिक अनियमितताएं भी निकलना संभव है।
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाला सीएम राईज स्कूल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। इस स्कूल में रिकार्ड बच्चे भी हैं और लगातार एडमिशन के लिए पालक भी यहां पर आते हैं, लेकिन स्कूल में लगातार कुछ खामियां भी सामने आ रही हैं। दरअसल यहां पर पदस्थ शिक्षक वर्ग-2 राजेश माहेश्वरी गणित विषय पढ़ाते हैं, लेकिन उन्होंने यह नौकरी गलत दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की है। नियमों के तहत किसी भी शासकीय कर्मचारी की 26 जनवरी 2001 के बाद यदि तीसरी संतान है तो वह शासकीय सेवा में नहीं रह सकता है। यही जानकारी शिक्षक राजेश माहेश्वरी ने छुपाकर नौकरी हासिल कर ली और अब तक नौकरी भी कर रहे हैं।
समग्र पोर्टल पर ये है उनके परिवार की जानकारी-
सीएम राईज स्कूल रेहटी में गणित विषय के वर्ग-2 के शिक्षक राजेश माहेश्वरी के परिवार की जो जानकारी है उसमें पति-पत्नी सहित तीन बच्चों के नाम दर्ज हैं। मजे की बात तो यह है कि उनकी एक बेटी और एक बेटे की उम्र 24-24 वर्ष समान रूप से दर्ज हैं, जबकि एक अन्य बेटी की उम्र 26 वर्ष दर्ज है। जबकि बेटे की अंकसूची में जन्म दिनांक 15 अक्टूबर 2005 दर्ज है। सरकारी रिकार्ड के साथ ही हेरफेर किया गया है।