
सीहोर। जिला अभिभाषक संघ सीहोर के अधिवक्ताओं द्वारा अनुविभाग तहसील सीहोर में कार्य के दौरान उत्पन्न विभिन्न स्थिति एवं परेशानियों को लेकर एसडीएम अमन मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि लंबे समय से कई प्रकरण आदेश हेतु विचाराधीन है, जिससे पक्षकारों में अनिश्चितता एवं असमंजस की स्थिति बनी रहती है, जिनमें शीघ्र आदेश प्रदान किया जाना आवश्यक है।
अभिभाषक संघर द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि न्यायालयों में कई बार प्रकरण की कार्यवाही में प्रगति इस कारण नहीं हो पाती कि प्रकरणों में जारी सूचना पत्र की तामिली एवं तामिल रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है और न ही संबंधित अभिलेख समय पर प्राप्त होता है। इससे अनेक प्रकरण वर्षों से अकारण लंबित चले आ रहे हैं। तामिल एवं अभिलेख प्राप्ति की व्यवस्था में सुधार किया जाना आवश्यक है। भू-अर्जन संबंधी एवं रिकार्ड दुरुस्ती प्रकरणों में प्रस्तुत आपत्तियों का शीघ्र एवं वैधानिक निराकरण किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिलिपि शाखा से समय पर प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होती है तथा कारण बताया जाता है कि संबंधित शाखा से अभिलेख प्राप्त नहीं हो रहा है तथा अभिभाषकों से कहा जाता है कि अभिलेख भिजवा दे जो कि उचित नहीं है। प्रतिलिपि शाखा को स्वयं मांग पत्र भेजकर अभिलेख प्राप्त करना चाहिए और अभिलेख प्राप्त नहीं होता है तो सक्षम अधिकारी को अवगत कराएं। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व न्यायालय में सुनवाई हेतु दिन एवं समय निश्चित किया जाए, ताकि राजस्व न्यायालय से दूर लगभग 4 किलोमीटर जिला एवं सत्र न्यायालय से आने वाले अभिभाषकों को कठिनाई न हो एवं अधिवक्ताओं को पैरवी के दौरान बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाए। किसी भी न्यायालय में अधिवक्ताओं को पैरवी के दौरान बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि नगर तहसीलदार के यहां भी कई प्रकरण लंबित हैं। न तो समय-सीमा में कोई नामांतरण होते हैं और न ही जो रिकार्ड दुरुस्ती के प्रकरण यहां से जाते हैं उस पर कोई समय-सीमा में सुनवाई न की जाकर वर्षों तक प्रकरण को नहीं भेजा जाता, जिससे की कई प्रकरण रिकार्ड दुरुस्ती के लंबित चले आ रहे हैं। इससे कई पक्षकार परेशान हैं एवं जिन प्रकरणों में अधिवक्ता उपस्थित हो जाते हैं उसमें कई प्रकार की अड़चने बताकर प्रकरण को नस्तीबद्ध कर देते हैं, जिसे शीघ्र संज्ञान में लेकर न्यायोचित में निराकरण किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में बताया गया कि परिसर में पर्याप्त सफाई, पीने का पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। न ही अधिवक्ताओं के लिए शौचालय है। ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से मांग की गई है कि इस संबंध में तत्काल उचित कार्यवाही की जाए, ताकि अधिवक्ता जिन प्रकरण में पैरवी कर रहे हैं उनके पक्षकारों को संबंधित प्रकरणों में समय पर न्याय मिल सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में अभिभाषक संघ के सह सचिव धर्मेंद्र प्रजापति, राजीव मिश्रा, सिराज खान, संजय श्रीवास्तव, अजीत सिंह मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।