सीहोर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला बैठक स्थानीय रोजगार सृजन कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार रामनारायण राठौर ने की। विशेष अतिथि के रूप में संभागीय सहसंयोजक बाबू देवाल घायल एवं गीतकार हरिओम शर्मा रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना कवि जोरावर सिंह ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ.विजेंद्र जायसवाल ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर ने अंग वस्त्र पहनाकर किया। सभी साहित्यकारों ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने आगामी दिनों में होने वाले जिला सम्मेलन के साथ ही प्रत्येक तहसील में होने वाले आयोजन एवं 18 मई को शिवपुरी में होने वाले विशाल साहित्यकार सम्मेलन के विषय में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष में भेरूंदा से अजय शर्मा, श्यामपुर से नन्नूलाल सागर ,जावर से मोहन भावसार, सीहोर से गोविंद लोवानिया एवं जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र नारोलिया, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा सहित सभी साहित्यकारों का सम्मान किया। काव्यपाठ करने वाले साहित्यकारों में रामनारायण राठौर , हरिओम शर्मा ,द्वारका बाँसुरिया,आशुतोष शर्मा, बाबुदेवाल घायल,हरिश्चंद्र आर्य, सुभाष चौहान,विनोद पंसारी, हीरालाल शर्मा ,डॉ. विजेंद्र जायसवाल,अजय शर्मा, मोहन भावसार, जोरावरसिंह, नन्नूलाल सागर, जितेंद्र राठौर आदि रहे। अंत मे कार्यक्रम का आभार जिला रोजगार सृजन कार्यलय के संचालक जितेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया।