आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, दिया मांगों को पूरा कराने का आश्वासन

सीहोर। बुधवार को टाउनहाल नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यंकर्तां सहायिका और मिनी कार्यंकर्ताओं को भेंट की, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री को शीघ्र कार्यकर्ताओंं की मांगों को पूरा करने को लेकर आपका ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा, जिससे आपकी समस्याओं को पूरा किया जाएगा। इस तरह का आश्वासन नपाध्यक्ष श्री राठौर ने दिया। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में इन दिनों ताले पड़े है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगों को लेकर सात दिवसीय हड़ताल पर हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल के संबंध में बुधवार को धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 28 जनवरी तक काम बंद हड़ताल जारी रहेगी। दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की महिलाएं अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी से हड़ताल पर हैं और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नियमितीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी की और सरकार पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। राज्य व केंद्र सरकार से समन्वय कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन करते हुए नियमित किया जाए। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया जाता, तब तक 18000 रुपए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को और 9000 रुपए सहायिका को भुगतान किया जाए। इसके अलावा हमें समान कार्य के लिए समान वेतन उपलब्ध कराया जाए।