बुधनी। ट्राइडेंट लिमिटेड द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दीवाली मेले का भव्य आयोजन 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें ट्राइडेंट के विश्व स्तरीय उत्पाद टैरी टॉवल एवं बेडशीट, पिलो तकिया, कम्फर्टर, दोहर भारी डिस्काउंट के साथ विक्रय किया जा रहा। मेले में प्रतिदिन भारी संख्या में खरीदार अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ खरीदारी करने आ रहे हैं। मेले में बच्चों के लिए झूले, खान-पान की स्टाल, हस्तकला स्टाल, उज्जैन की प्रसिद्ध बाघ बातिक प्रिंट आदि स्टाल मुख्य रूप से लगाई गई है। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। शनिवार को बुधनी एवं नर्मदापुरम के स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। समस्त प्रतिभागियों को कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। मेला सोमवार तक रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। लक्की डॉ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 50 रुपए के कूपन पर पहला इनाम चमचमाती कार रखी गई है। सोमवार को खरीदारों की भारी मांग पर पिलो तकिया, कम्फर्टर, दोहर पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होगा।