ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी परिसर में 2 से 5 नवंबर तक लगेगा दीवाली मेला, उत्पादों पर मिलेगी भारी छूट
बुधनी। हर वर्ष की तरह इस बार भी ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी परिसर में चार दिवसीय मेगा दीवाली मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 2 नवंबर को होगा और ये मेला 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मेले में ट्राइडेंट लिमिटेड के विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे बेडशीट, टॉबेल, रजाई, दोहर आदि की बिक्री की जाएगी। इसमें ग्राहकों को भारी छूट एवं डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यहां बता देें कि ट्राइडेंट परिवार द्वारा प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट भी प्रदान की जाती है। मेले में ट्राइडेंट के उत्पाद के विक्रय के साथ-साथ मेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन होने जा रहा है, जिनमें प्रसिद्ध कलाकारोें द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। मेले मेें विभिन्न तरह के खान-पान के स्टॉल, झूले, बच्चों के मनोरंजन आदि के साधन भी रहेंगे। मेला कार्यक्रम के दौरान कंपनी परिसर मेें मेला ग्राउंड तक सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। ट्राइडेंट मेले का समय 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इसके बाद 3 से 5 नवंबर तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति कंपनी परिसर में आकर भारी छूट के साथ में सामान खरीद सकता है।