16 अगस्त को यहां से नहीं निकले, वरना होगी परेशानी

सीहोर। 16 अगस्त हो सीहोर से कुबेेरेश्वर धाम तक निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग कोे डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भव्य कावड़ यात्रा कोे लेकर भोपाल-इंदौर मार्ग का इस तरह से डायवर्ट किया है, ताकि लोगोें को आनेे-जाने में परेशानियां न होे। सभी भारी वाहनों का मार्ग 16 अगस्त सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए डायवर्ट किया गया है। भोपाल से इंदौर, जाने वाले भारी वाहन भोपाल-ब्यावरा हाइवे तथा इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा-भोपाल हाईवे या अन्य मार्ग से जाएंगे। इस दौरान छोटे एवं दो पहिया वाहन यहां से गुजर सकेंगे। कावड़ यात्रा को लेकर यहां पर पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं जुटाई हैं, ताकि लोगों को परेशानियां न हो।