दानदाताओं ने किया लाखों का दान, स्कूल ने किया सम्मान

दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन पीएमश्री विद्यालय लाड़कुई में किया गया

सीहोर। जिले के भैरूंदा विकासखंड स्थित लाड़कुई के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठजनों द्वारा दानदाताओं का पुष्प हार पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर रमेश राम उइके जिला परियोजना समन्वयक जिला सीहोर, विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी, स्वरूप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत लाड़कुई के साथ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी गणमान्य नागरिक, पालक एवं दानदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने दानदाताओं की सराहना की और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में जो दानदाता सहभागी बने उन्हें बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने विद्यालय में दिए गए दान को सर्वश्रेष्ठ दान व कार्य बताया एवं कहा कि लाड़कुई स्कूल में दानदाताओं द्वारा जो सामग्री दी जा रही है, यदि ऐसा हर एक ग्राम में हो तो बच्चों को शिक्षा में सहयोग प्रदान हो सकता है। साथ ही यह एक आदर्श स्थापित कर सकते हैं। पीएमश्री विद्यालय के प्राचार्य विजय नागर ने बताया कि विगत वर्ष भी दानदाताओं द्वारा लगभग तीन लाख रुपए की सामग्री शाला में प्रदान की गई थी। इस वर्ष भी लगभग इतनी ही राशि की सामग्री प्रदान की गई है, जिसमें वाटर कूलर, सोलर टेबल लैंप, खेल सामग्री, बालिकाओं के लिए संदूक, सीलिंग फैन, कंप्यूटर मॉनिटर, पुस्तकालय टेबल, एलइडी टीवी, बच्चों के लिए गार्डन झूला और फिसलपट्टी, गार्डन कुर्सी, एयर कूलर आदि शामिल हैं।

Exit mobile version