डॉ. आशीष मिश्रा ने की पीएचडी उपाधि प्राप्त

सीहोर। कस्बा स्थित प्राचीन राम मंदिर के व्यवस्थाप पं. सुरेश चन्द्र मिश्रा के सुपौत्र व पं. राकेश कुमार मिश्रा के सुपुत्र डॉ. आशीष मिश्रा को आरकेडीएफ विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। डॉ. मिश्रा ने अपना शोध कार्य एनालिसिस ऑफ 5 जी नेटवर्क रिलायबिलिटी फॉर एमरजैंसी सर्विसेज विथ रेफरेंस टू एनहांसिंग रेसिलियंस एंड रेस्पॉन्सिवनेस विषय पर पूर्ण किया है।
डॉ. मिश्रा ने यह शोध कार्य अपने मार्गदर्शक डॉ. रत्नेश कुमार जैन प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. मिश्रा प्राचीन श्री राम मंदिर से जुड़े प्रतिष्ठित एवं जागीरदार परिवार से संबंध रखते हैं। विश्वविद्यालय परिवार, सहकर्मियों एवं परिजनों ने उन्हें पीएचडी उपाधि प्राप्ति पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल मैनेजमेंट डॉ. बृज नारायण सिंह, कुलसचिव सतेंद्र सिंह ठाकुर, परीक्षा नियंत्रण सुनील पाटिल और अपने मार्गदर्शक डॉ. रत्नेश कुमार जैन, प्रोफेसर एवं उनके दादाजी, माता-पिता व अपने परिजनों को दिया है, जिनके सहयोग सही मार्गदर्शन से उन्होने आज यह सफलता प्राप्त की है।

Exit mobile version