
रेहटी। रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने कार्यों से ‘आक्सीजन’ देते रहे डॉ. मेहरबान सिंह ने अमरनाथ यात्रा में गए लोगों को भी ‘आक्सीजन’ देकर तरोताजा रखा। दरअसल डॉ. मेहरबान सिंह की स्पेशल ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में लगाई गई थी। हालांकि वे इससे पहले वर्ष 2018 में भी स्पेशल ड्यूटी कर चुके हैं। इस बार भी उन्हें अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों के लिए सेवा का मौका दिया गया। डॉ. मेहरबान सिंह की ड्यूटी अमरनाथ स्थित बाबा बर्फानी से महज तीन किमी दूर कैंप में लगी थी। इस दौरान वे यहां पहुंचने वाले यात्रियों को जहां आॅक्सीजन देते रहे तो वहीं लोगों की सेवा का पुण्य लाभ भी लिया। डॉ. मेहरबान सिंह ने बताया कि वे अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी की गुफा के पास ही ड्यूटी में तैनात रहे। इस दौरान वहां पर प्रतिदिन 50 से अधिक लोग आॅक्सीजन की कमी के शिकार होते थे तो वहीं अन्य तरह की समस्याएं भी वहां आने वाले यात्रियों को होती थी। ज्यादातर यात्री आक्सीजन की कमी वाले आते थे। इस दौरान यात्रियों को आॅक्सीजन लगाई। डॉ. मेहरबान सिंह वहां पर करीब 18 दिन ड्यूटी में तैनात रहे।
रेहटी अस्पताल को भी देते रहे हैं ‘आक्सीजन’
डॉ. मेहरबान सिंह उन डॉक्टरों में शुमार हैं, जिनका लक्ष्य एवं उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। डॉ. मेहरबान सिंह के पास रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी महत्ती जिम्मेदारी है। वे यहां के प्रभारी हैं एवं उन्होंने इस अस्पताल को बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी संभाले रखा। एक दौर ऐसा भी था, जब रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वे अकेले ही किला लड़ाते रहे। कोरोना काल में भी जान की परवाह किए बिना ही वे पूरे समय ड्यूटी पर तैनात रहे। उनके कार्यकाल में ही रेहटी में आॅक्सीजन प्लांट विकसित हुआ। उन्होंने कई विपरीत परिस्थितियों में रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आॅक्सीजन देकर जिंदा रखा।