डॉ. सुमित गुप्ता ने बढ़ाया सीहोर जिले सहित रेहटी का मान, छग के कोरबा में हुए सम्मानित

रेहटी में कांग्रेस ने किया झंडावंदन

सीहोर। जिले की रेहटी तहसील निवासी प्रेम गुप्ता के चिरंजीवी डॉक्टर सुमित गुप्ता ने जिले सहित रेहटी नगर का मान-सम्मान बढ़ाया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि डॉक्टर सुमित गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधीश द्वारा सम्मानित किया गया है।

डॉ सुमित गुप्ता छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रभारी विभागाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं। उनको उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत एवं छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अपनी सेवा के दौरान डॉ सुमित गुप्ता ने वायरोलॉजी लैब का सफल संचालन किया। इसमें उन्होंने वायरोलॉजी विभाग, बैक्टीरियलॉजी विभाग, इनफेक्शन कंट्रोल ऑफिसर से संबंधित सभी कार्यों को सफलतापूर्वक किया है। डॉ सुमित गुप्ता की इस उपलब्धि पर उनके गृह नगर रेहटी सहित परिवार में खुशी का माहौल है। डॉ सुमित गुप्ता ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता हमेशा से सेवा कार्य ही रहे हैं, इसलिए पेशा भी डॉक्टर का ही चुना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान ही बेहतर कार्य करने की प्रेरणा एवं ऊर्जा देते हैं।

कांग्रेस ने किया रेहटी में झंडावंदन –
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेहटी नगर में कांग्रेस नेता प्रेम गुप्ता द्वारा गांधी चौक पर झंडावंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं नगरवासी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version