
रेहटी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रेहटी द्वारा बिजली बिलों के बकायादारों के घर पहुंचकर ढोल बजवाए गए। इस दौरान 50 बिजली के कनेक्शन भी काटे गए हैं। बिजली कंपनी को इनसे करीब 40 लाख रूपए की वसूली करनी है। इसके अलावा कंपनी को रेहटी नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों से करोड़ों रूपए के बिलों की वसूली करनी है। हालांकि बिजली कंपनी द्वारा पहले बकायादारों को समझाईश दी गई कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा कराएं। जब समझाईश काम नहीं आई तो कंपनी को सख्ती करनी पड़ी। अब कंपनी ने रेहटी नगर में बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाएं हैं एवं बिजली बिल नहीं भरने पर उनके कनेक्शन भी काटे गए हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रेहटी का करोड़ों रूपए का बिजली का बिल बकाया है। वसूली को लेकर लगातार वरिष्ठ कार्यालय द्वारा सख्ती की जा रही है। अब कंपनी ने बकायादारों को लेकर भी सख्ती की है। इसके लिए पहले तो ऐसे बिजली बिलों के बकायादारों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द अपना बिल जमा कराएं। कई बकायादारों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन अब कंपनी का अमला ऐसे बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजा रहा है वहीं उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
नेशनल लोक अदालत में भी होगी सुनवाई –
इनका कहना है-
बिजली कंपनी का उपभोक्ताओं पर करोड़ों का बिल बकाया है। इसके लिए बकायादारों से लगातार अपील की जा रही है कि वे समय पर अपना बिजली का बिल जमा कराएं, ताकि असुविधा से बच सकें। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बकायादारों के घरों पर पहुंचकर ढोल बजवाए गए हैं एव कई घरों के कनेक्शन भी काटे गए हैं।
– बसंत कुमार धुर्वे, एई, मप्रमक्षेविवि कंपनी, रेहटी