
सीहोर। जिले के भैरूंदा स्थित सांदीपनी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर स्कूल में लगी बसों में से एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में धुत था। वह छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी भैरूंदा तहसील के राम नगर, निम्नागांव में बिजली पोल से बस टकरा गई। जिस वक्त बस बिजली पोल से टकराई उस समय बिजली नहीं थी। इसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। ग्राम पंचायत के सरपंच शिवनारायण ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4.30 बजे सांदीपनी स्कूल की बस राम नगर, निम्नागांव की मस्जिद के सामने बिजली पोल से टकरा गई। बस चालक नशे में धुत था। बस में करीब 40 बच्चे बैठे हुए थे। सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे के आदि ड्राइवर को कैसे स्कूल बस सौंप दी गई। उन्हें बच्चों ने बताया कि स्कूल से बस निकली, तभी से ही ड्राइवर लहराते हुए बस चला रहा था। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ड्राइवर एवं बस मालिक पर सख्त कार्रवाई हो। घटना के बाद भैरूंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को थाने में लेकर आई।
इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ललित कीर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी। बस चालक नशे की हालत में स्कूल बस चलाकर बच्चों को छोड़ने जा रहा था, इस दौरान बस बिजली पोल से टकरा गई। सांदीपनी स्कूल प्राचार्य से दूरसंचार से जानकारी ली गई। बस मालिक और स्कूल प्राचार्य सभी बच्चों को घर छोड़ने गए थे। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।