सीहोर। पुरानी रंजिश को लेकर एक दिन पहले ससुर को दामाद ने तीन लोगों के साथ घर पहुंचकर राजीनामा करने की धमकी दी और दूसरे दिन बेटी को फांसी पर लटका दिया। सरकारी अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम के बाहर शुक्रवार को जहांगीरपुरा निवासी बनवारी लाल लोधी ने सीहोर लोधी मोहल्ला गंज शीतला मंदिर वार्ड क्रमांक 15 निवासी दामाद आदित्य लोधी पर बेटी को पुरानी रंजिश और दहेज के लिए घर में फांसी पर लटका देने ओर बेटी काजल की लाश अस्पताल स्थित मुर्दाघर में छोड़कर भागने का आरोप लगाया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जहांगीरपुरा निवासी बनवारी लाल लोधी ने बताया कि 6 फरवरी वर्ष 2023 को बड़े ही धूमधाम से ग्रेजुएट बेटी काजल का विवाह गंज लोधी मोहल्ला में रहने वाले हरिसिंह लोधी के पुत्र आदित्य लोधी से कराया था। बेटी दामाद को हर संभव उपहार में गृहस्थी का सामान