रेहटी। प्रज्ज्वल बुदनी के तहत रेहटी नगर में कई विकास कार्य चल रहे हैं। इन विकास कार्योें केे तहत ही नगर केे मुख्य मार्ग के दोनोें तरफ बिजली केे नए पोल खड़ेे किए जा रहे हैं। इसी तरह नगर मेें कई जगह ज्यादा वॉट के ट्रांसफार्मर भी बदले जाने हैं तोे वहीं कई जगह नए ट्रांसफार्मर भी रखे जाना है। इसकेे चलतेे अगले 15 दिनों तक रेहटी नगर में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौैती की जाएगी। इस संबंध में रेहटी नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद एवं बिजली विभाग केे अधिकारियोें सहित कार्य कर रहेे ठेेकेेदारों की एक बैैठक हुई। बैठक में बिजली कंपनी के ईई गोपाल सिंह पटेेल ने बताया कि प्रज्जवल बुदनी केे तहत रेहटी नगर में पोल खड़े किए जा रहे हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैैं। इसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेेल एवं पार्षदगणों नेे तय किया कि सुबह के समय नगर मेें पेयजल की सप्लाई होती है। इसकेे कारण सुबह की बजाए 9 बजे से दोेपहर 1 बजे तक विद्युत कटौैती की जाकर बिजली विभाग के ठेकेदार कार्य करेें। 1 बजे तक हर हाल में बिजली सप्लाई शुरू हो जाए, ताकि नगरवासियों को गर्मी के दिनोें में परेशानियां न आएं। इस दौरान नगर केे अन्य गणमान्य नागरिकोें ने भी अलग-अलग सुझाव दिए।
अगले 15 दिनों तक चलेगा काम-
रेहटी नगर मेें अगले 15 दिनोें में बिजली कंपनी द्वारा कार्य समाप्त कर दिया जाएगा। यहां कार्य कर रहे ठेकेदारों सेे कहा गया हैै कि वेे अगले 15 दिनों में कार्य समाप्त करेें। इसके लिए लेबर बढ़ाएं या कार्य की गति बढ़ाएं। ठेकेदारोें ने भी आश्वासन दिया है कि अगले 15 दिनोें में उनका कार्य समाप्त हो जाएगा।
विद्युत कटौती से लोग हो रहे परेशान-
रेहटी नगर में बिजली विभाग द्वारा लंबे समय से पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण कई बार दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है। लगातार बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण कई लोगोें ने इसकी शिकायतेें भी कर दीं। ठेकेदारोें को भी कार्य करने मेें परेशानियां आ रही हैं। ऐसे में नगर परिषद एवं बिजली विभाग के अधिकारियोें केे बीच बैठक रखी गई, ताकि बिजली कटौैती का एक समय तय हो जाए औैर उसी समय पर बिजली कटौैती की जाए, ताकि नगरवासियोें को परेशानियां न आएं। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेेल, वरिष्ठ पार्षद गजराज सिंह, भगवत सिंह ठाकुर सहित अन्य पार्षदगण, सीएमओे वैभव देशमुख, बिजली कंपनी के गोपाल सिंह पटेल ईई, सत्येंद्र सिंह मलिक एई, एमडी उइकेे उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी मौैजूद रहे।