Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

अहमदपुर पुलिस की तत्परता से अपहृत 2 नाबालिकों को 6 घंटे में किया बरामद

सीहोर। जिले की अहमदपुर थाना पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता से अपहृत 2 नाबालिकों को 6 घंटे में बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपले एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। दरअसल पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिलेभर से अपहृत नाबालिकों को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर ग्रामीण एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत नाबालिकों को 6 घंटे में खोजने में सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार 9 मार्च 2025 को फरियादिया ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 मार्च 2025 को शाम करीब 7 बजे उनकी बेटी 7 साल एवं भतीजी 13 साल साइकिल से घूम रही थी। इसके बाद जब काफी समय होने के बाद भी दोनों बच्चियां घर वापस नहीं पहुंची। उन्हें इधर-उधर देखा तो उनकी साइकिल पास ही खेत पर मिली। दोनों बेटियों के संबंध ने जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों, फरियादिया ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया एवं खोजबीन शुरू की। इस दौरान मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिस को 2 नाबालिक जिनकी उम्र क्रमशः 13 वर्ष एवं 7 वर्ष है उनके गुम होने की सूचना मध्य रात्रि 1 से 2 बजे के बीच प्राप्त हुई। पुलिस टीमों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई शुरू कर तकनीकी एवं मुखबिर की सहायता से दोनों नाबालिक बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। अहमदपुर पुलिस की तत्परता एवं संवेदना की परिजनों सहित ग्रामीणों ने प्रशंसा की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, उनि पुष्पेंद्र सिंह यादव, सउनि सुरेन्द्र सिंह, नारायण सिह, पर्वत सिंह, राजेश मालवीय, मोहन गोलिया, राजाबाबू, वीरेन्द्र सिंह उमठ, भगवान सिंह, अरवेंद कुमार सिंह, महेन्द्र मीणा, फरीद खान, विवेक राजपूत, प्रीति अग्रवाल, कुमेर सिंह, राहुल देवड़ा, बलराम, कृष्ण पाल सिंह के अलावा थाना श्यामपुर के उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, थाना दोराहा के अजय प्रताप सिंह, दयाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह परमार, कुलदीप, अनिल, साइबर टीम से सुशील साल्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button