देवास जिले की रायल्टी पर चल रहे थे डंपर, पकड़ाए तो आनन-फानन में कट गई सीहोर की रायल्टी

खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप, नहीं थम रहा अवैध कारोबार

सीहोर। जिलेभर में रेत का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। इस रेत के कारोबार से जुड़े लोगों की सांठ-गांठ इतनी तगड़ी है कि हर स्तर पर मिलीभगत से काम चल रहा है। सीहोर जिले से रेत निकालकर लाखों-करोड़ों कमाने वाले रेत माफिया द्वारा रायल्टी तो देवास जिले से ली गई है, लेकिन रेत का काम सीहोर जिले की खदानों पर कर रहे हैं। दरअसल खनिज विभाग की टीम द्वारा सीहोर जिले के भैरूंदा से डंपरों को पकड़ा गया है। डंपरों पर कार्रवाई तो ओव्हर लोडिंग बताकर की गई है, लेकिन अंदरखानों की खबर है कि ये कार्रवाई रायल्टी को लेकर हुई है। जब इन डंपरोें पर कार्रवाई हुई तो इनके पास सीहोर जिले की रायल्टी नहीं थी। हालांकि इनके पास देवास जिले की रायल्टी जरूर थी। डंपरों पर कार्रवाई सुबह-सुबह की गई। सूत्रों की मानेें तो जब कार्रवाई हुई तब इनके पास रॉयल्टी नहीं थी, लेकिन कार्रवाई के बाद इन डंपरों की सीहोर जिले की रायल्टी काटी गई है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई में पांच डंपरों को पकड़ा गया है। हालांकि विभाग द्वारा लगातार अवैध रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी विभाग द्वारा पांच पोकलेन मशीनों को रेत खदान में काम करते हुए खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा था और अब डंपरों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई को लेकर जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पहले पोकलेन मशीनों को पकड़ा गया था। अब ओव्हर लोड डंपरों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।