News

दुर्गादास राठौर जयंती: डीजे, ढोल के साथ निकाली शोभायात्राएं, हुआ जगह-जगह स्वागत

सीहोर। राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादासजी राठौर की 386वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशाल जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत विगत एक सप्ताह से कुश्ती, व्यायाम, बच्चों, महिलाओं, युवतियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इसके बाद 13 अगस्त मंगलवार को समाज के जगह-जगह चल समारोह निकले। सीहोर में सर्वप्रथम राठौर धर्मशाला प्रांगण में अध्यक्ष सतीश राठौर एवं चल समारोह प्रभारी हरीश राठौर मंडी द्वारा वरिष्ठजनों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण किया गया। इसके पश्चात राठौर पार्क में राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाकर भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ। चल समारोह गंज क्षेत्र के सभी मार्गों से होता हुआ, छावनी नमक चौराहा होते हुए वापस राम जानकी मंदिर में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। चल समारोह में ऐतिहासिक जनसमूह के साथ-साथ विधायक सुदेश राय, भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, सीताराम यादव, बलवीर तोमर, कमलेश कटारे, जसपाल अरोरा, धर्मेंद्र राठौर, मोहन चौरसिया, चम्पालाल यादव, मोहन राठौर कस्बा अध्यक्ष, राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। इसमें इंदौर के राठौर समाज अध्यक्ष संजय राठौर, राजेश आजाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठन, सेन समाज, प्रजापति समाज, यादव समाज, कोली समाज, वंशकार समाज, लोधी समाज, नगर पालिका पार्षदगण, हिन्दु उत्सव समिति, शिव पालकी यात्रा, चौरसिया समाज, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, कलार समाज, सिन्धी समाज, ग्रेन मर्चेन्ट आदि प्रमुख थे।

भैरूंदा में धूमधाम से मनाई दुर्गादास राठौर जयंती, निकला चल समारोह –
भैरूंदा नगर में राठौर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राठौर समाज द्वारा कलोता समाज धर्मशाला बस स्टैंड से चल समारोह प्रारंभ किया गया, जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ स्वर्ग मंगलम गार्डन पहुंचा। यहां पर वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर फूलों की माला अर्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत-सम्मान भी किया गया। जयंती कार्यक्रम में राठौर समाज के पुरूष, महिलाएं, युवाओं, युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा वीर दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया गया। जयंती समारोह में राठौर समाज के युवाओं ने नगर के मुख्य मार्गों से शोभा यात्रा निकाली, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान समाज के युवाओं, युवतियों ने बैंड बाजे, डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। सामाजिक कुरीतियों को मिटाने एवं बालिकाओं की शिक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर राठौर समाज समिति के अध्यक्ष जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष मुकेश राठौर लाज, रमेश राठौर होटल, रविशंकर राठौर, भीम सिंह राठौर टेकेदार, सचिव ओम राठौर, संतोष राठौर, बद्री प्रसाद राठौर, मुकेश पटेल, सुंदरलाल राठौर सिंचाई विभाग, गुड्डू राठौर, युवा समिति अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष राजा राठौर, बबलू राठौर निमोटा, सचिव धूर्प राठौर, अनमोल राठौर, सहसचिव राहुल राठौर, संतोष राठौर, सागर राठौर, सुनील राठौर, नीलकमल राठौर, मिथुन राठौर, विशेष सलाकार समिति संतोष पटेल, दिनेश पटेल, राजेंद्र पटेल, गोलू राठौर, पवन राठौर, दिव्यांश राठौर पत्रकार पवन पटेल, संदीप, दीपक, रामनिवास, अभिषेक, कमलेश, जितेन्द्र, दीपक, अरविंद, कपिल, पंकज, शुभम, गोलू, राज, नारायण, श्रीओम, अशोक, सतीश, मुकेश, भूरा, बबलू, विजय शिवम, राज पटेल, एवं समस्त राठौर समाज भैरूंदा उपस्थित रहा।

राजपूत समाज ने हर्षाेल्लास के साथ मनाई वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती –
वीर दुर्गादास राठौर की 385वी जयंती राजपूत समाज द्वारा श्रीराम मंदिर में हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। सर्व प्रथम वीर दुर्गादास जी राठौर के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर पुष्पांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात राजपूत वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ के बलिदान एवं जीवन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रकाश डाला गया। श्री सिसोदिया ने कहा कि अब समय आ गया है क्योंकि इतिहास को विकृत किया जा रहा है। राजपूत समाज के बलिदान को याद किया जाना चाहिए। पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना होगा। गोविन्द सिंह सिसोदिया ने कहा कि हमारे गौरव शाली इतिहास को बिगाड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से गोविंद सिंह सिसोदिया, रामसिंह चौहान, किशोर सिंह सिसौदिया, प्रेम नारायण सिंह परमार, सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, भारत सिंह देवड़ा, शैलेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसौदिया, विक्रम सिंह सिसोदिया, अमर सिंह चावड़ा, अक्षय राज सिंह, अजीत सिंह सिंदल, गोपाल सिंह चावड़ा, भूपेन्द्र सिंह बैंस, अर्जुन सिंह राठौड़, तरूण सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सिसोदिया वकील साहब, सौरभ सिंह, जयदीप सिंह तोमर, हेमंत सिंह बैंस, महेंद्र सिंह ढाबला आदि उपस्थित रहे।

हिन्दु उत्सव समिति ने किया वीर दुर्गादास जयंती के चल समारोह का भव्य स्वागत –
सीहोर के स्थानीय कोतवाली चौराहे पर वीर दुर्गादास जयंती चल समारोह का हिन्दु उत्सव समिति के बैनर तले स्वागत किया गया। चल समारोह अध्यक्ष हरीश राठौर, राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर एवं स्वजातीय बंधुओं का साफा बांधकर व अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। हिन्दु उत्स समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश कटारे, पं.महेश दुबे, जयंत शाह, हरिओम दाऊ, आशीष गुप्ता, राजेन्द्र नागर, मुकेश यादव, दिलीप गांधी, पुरुषोत्तम मीणा, घनश्याम यादव, लोकेन्द्र वर्मा, गब्बर यादव, नरेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र साहू, शंकरलाल शर्मा, अशोक सिसोदिया सहित हिन्दु उत्सव समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इधर सीहोर के नमक चौराहे पर वीर दुर्गादास जयंती चल समारोह का भव्य स्वागत हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के बैनर तले किया गया। चल समारोह अध्यक्ष हरीश राठौर, राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, ऋषि राठौर, संजय राठौर, संदीप राठौर आदि का अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया, कोषाध्यक्ष परमानंद राय, हरीश राय, ओम प्रकाश राय (कल्लु), डॉ. विजेंद्र जायसवाल, मनोहर जायसवाल सहित कई स्वजातीय बंधुओं ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button