
सीहोर। जिला भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय पर कल, आज और कल-हर दिन आगे बढ़ता मप्र को लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला एवं राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश त्रिपाठी ने सम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चुनावों में रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे होते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश की सरकारोें ने गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध करवाकर चुनावोें के इन मुद्दों को ही खत्म कर दिया है। अब देश के 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान एवं देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में मुफ्त अनाज मिला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश का विकास तेज गति से हुआ है। अच्छी सरकार चुनने के कारण आज प्रदेश की दिशा और दशा बदल गई है।
मध्यप्रदेश को बनाया खुशहाल प्रदेश-
पूरी दुनिया में सनातन का परचम लहराया-
श्री शुक्ला ने मोदी सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदीजी ने पूरी दुनिया में सनातन का परचम लहराया। अमेरिका के सदन में मोदीजी के सम्मान में 16 बार खड़े होकर तालिया से स्वागत किया जाना अपने आप में यह दर्शाता है कि दुनिया के अंदर भारत देश के प्रधानमंत्री का कितना सम्मान ऊंचा हुआ है। आज दुनिया में पांचवें स्थान पर भारत की अर्थव्यवस्था पहुंची है और 2024 तक मोदीजी के नेतृत्व में हम तीसरे स्थान पर पहुंचेंगे। नेहरू की नीतियों और मनमोहन की कायरता के कारण चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया, लेकिन अब मोदीजी के रहते कोई भी देश हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। हमारे साथ अनेक देश खड़े हैं तो वहीं चीन के साथ पाकिस्तान खड़ा है। यह मोदी जी के नेतृत्व का नया भारत है जो किसी से डरता नहीं है।
सीहोरवासियों को दिया अयोध्या पधारने का निमंत्रण-
प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश त्रिपाठी ने कहा कि वे राष्ट्र खत्म हो जाते हैं जो अपना कल भूल जाते हैं। उन्होंने सीहोर जिले के सभी नागरिकों को जनवरी में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या पधारने का निमंत्रण दिया। सम्मेलन को भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने भी संबोधित किया। उन्होंने स्वागत भाषण दिया एवं सभी का आभार भी प्रकट किया। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आष्टा के सेवानिवृत्त नर्मदा प्रसाद पांचाल ने की। सभी अतिथियों का जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर विधायक सुदेश राय, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, रवि नागले ने स्वागत किया। जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन पहुंचे एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के विचारों को सभी लोगों ने सुना और अपने विचारों को दिए गए पत्रक के माध्यम से भरकर प्रेषित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने किया।