पहले जीवित महिला को बता दिया मृत, अब नहीं मान रहे गलती

आष्टा नगर पालिका का कारनामा, परेशान हो रहे दंपत्ति

आष्टा। सीहोर जिले की आष्टा नगरपालिका का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां पर एक जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया। गलती करने के बाद अब उसे दुरूस्त भी नहीं किया जा रहा है। महिला का पति पिछले 4 सालों से नगर पालिका एवं तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। अब तक समग्र आईडी में महिला का नाम मृतक के स्थान पर लिखा हुआ है।
आष्टा नगरपालिका वैसे तोे अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन इस बार आष्टा नगर पालिका की चर्चा एक नए कारनामेें को लेकर होे रही है। दरअसल आष्टा के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले राजेंद्र जयसवाल की पत्नी श्रद्धा जायसवाल का नाम समग्र आईडी में परिवार आईडी से हटाकर मृतक के स्थान पर जोड़ दिया गया है। जब इसके बारे में पीड़ित ने नगरपालिका को सूचित किया और जानकारी दी कि पत्नी का नाम समग्र आईडी से हटा दिया गया है उसका नाम मृतक के स्थान पर लिख दिया गया है। इसके बाद भी नगरपालिका द्वारा नाम में किसी प्रकार का संशोधन नहीं हुआ है। इस प्रकार से अलग-अलग आवेदनों के माध्यम से नगरपालिका को अवगत कराने के बावजूद भी 2019 से लेकर अब तक समग्र आईडी में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय में नायब तहसीलदार सुनीता सिंह को भी की है। अनुविभागीय अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ को निर्देशित किया है।
मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे दंपत्ति-
नगर पालिका की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है। पीड़ित राजू जायसवाल का कहना है कि जब उक्त कारनामें की जानकारी लगी, तब मैंने इसकी शिकायत तुरंत नगर पालिका को की। इसके बाद भी आज दिनांक तक नगर पालिका ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता है। वर्तमान में भाजपा की नगर पालिका परिषद भी है, फिर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के काम नगरपालिका में आसानी से नहीं हो पा रहे हैं।
इनका कहना है-
इस तरह का मामला संज्ञान में आया है और इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। मेरे पास लिखित में आवेदन आया था। भोपाल के लिए पूर्व में भी लिखित में आवेदन भिजवाया था, लेकिन संशोधन नहीं हुआ है। पुनः दोबारा से आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी भेजकर निराकरण करवाया जाएगा। जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा साथ ही जिस किसी के द्वारा ये गलती की गई है उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
– एनके पारासानिया, सीएमओ, नगर पालिका आष्टा, जिला सीहोर

 

 

Exit mobile version