
आष्टा। सीहोर जिले की आष्टा नगरपालिका का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां पर एक जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया। गलती करने के बाद अब उसे दुरूस्त भी नहीं किया जा रहा है। महिला का पति पिछले 4 सालों से नगर पालिका एवं तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। अब तक समग्र आईडी में महिला का नाम मृतक के स्थान पर लिखा हुआ है।
मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे दंपत्ति-
नगर पालिका की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है। पीड़ित राजू जायसवाल का कहना है कि जब उक्त कारनामें की जानकारी लगी, तब मैंने इसकी शिकायत तुरंत नगर पालिका को की। इसके बाद भी आज दिनांक तक नगर पालिका ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता है। वर्तमान में भाजपा की नगर पालिका परिषद भी है, फिर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के काम नगरपालिका में आसानी से नहीं हो पा रहे हैं।
इनका कहना है-
इस तरह का मामला संज्ञान में आया है और इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। मेरे पास लिखित में आवेदन आया था। भोपाल के लिए पूर्व में भी लिखित में आवेदन भिजवाया था, लेकिन संशोधन नहीं हुआ है। पुनः दोबारा से आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी भेजकर निराकरण करवाया जाएगा। जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा साथ ही जिस किसी के द्वारा ये गलती की गई है उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
– एनके पारासानिया, सीएमओ, नगर पालिका आष्टा, जिला सीहोर