पृथ्वी दिवस : रेहटी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान
- पृथ्वी को हरा-भरा रखने की ली शपथ

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर पर पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया। अभियान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्षन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी व डॉ दीपक रजने के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान महाविद्यालय कैंपस में गांधी परिसर तथा अमृत वाटिका के स्थान पर पृथ्वी को स्वच्छ रखने हेतु पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन को एकत्रित कर पृथ्वी को हरा-भरा रखने की शपथ ली एवं यह शपथ ली कि हर वर्ष एक पौधा रोपित करेंगे और लोगों को पृथ्वी को स्वच्छ रखने एवं एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, विनोद यादव, अभिषेक बाकरिया, प्रियेश ब्रह्मांशी, राज्य स्तर शिविर प्रतिभागी नीलू धुर्वे, चैन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।