शिक्षा विभाग ने सीहोर को दिलाई ‘बेड पोजिशन’

सीहोर। शिक्षा विभाग के ई.अटेंडेंस सिस्टम में लापरवाही से सीहोर जिला पूरे प्रदेश में पिछड़ गया है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में सीहोर 35वें नंबर पर पहुंच गया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1724 शिक्षकों और कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है।
डीईओ तोमर के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी शिक्षकों, भृत्य से लेकर प्राचार्य तक को प्रतिदिन ‘हमारे शिक्षक एप’ पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद लगातार निर्देशों और पत्राचार के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी ई.अटेंडेंस नहीं लगा रहे थे।
सीहोर ब्लॉक में सबसे ज्यादा लापरवाही
सिर्फ सीहोर विकासखंड में ही 740 कर्मचारी ऐसे पाए गए, जिन्होंने नवंबर-दिसंबर में लगातार ई.अटेंडेंस नहीं भरी। वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
1724 कर्मचारियों का वेतन रोका
डीईओ ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए ई.अटेंडेंस न लगाने वाले कुल 1724 शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन भुगतान रोक दिया है।
डीईओ का कहना है
यह व्यवस्था सुधारने की दिशा में आवश्यक कदम है। सभी कर्मचारी तुरंत ई.अटेंडेंस लगाना सुनिश्चित करें, ताकि जिले की स्थिति राज्य स्तर पर सुधर सके।
प्रदेश की रैंकिंग में सीहोर पिछड़ा
ई.अटेंडेंस अनुपालन के राज्य स्तरीय आंकड़ों में सीहोर जिला 35वीं पोजिशन पर है, जिसे विभाग की गंभीर विफलता माना जा रहा है। अब वेतन रोकने की कार्रवाई के बाद विभाग उम्मीद कर रहा है कि स्थिति में सुधार आएगा और सीहोर बेहतर रैंकिंग हासिल करेगा।

Exit mobile version