मिशन अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र स्तर पर किया गया शैक्षिक संवाद का आयोजन

रेहटी। एफएलएन मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बुदनी के जन शिक्षा केंद्र रेहटी में कक्षा तीन पढ़ाने वाले शिक्षकों का मासिक शैक्षिक संवाद आयोजित किया गया। इसमें जनशिक्षा केंद्र सेमरी एवं जन शिक्षा केंद्र रेहटी के शिक्षक शामिल हुए। शैक्षिक संवाद में जनशिक्षक दीपक वर्मा और कृष्ण कुमार तंवर द्वारा बताया गया कि निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चों के सीखने के स्तर का आकलन करना बहुत आवश्यक है। मिशन अंकुर के ब्लॉक प्रभारी टेकचंद प्रजापति द्वारा लर्निंग लेवल ट्रैकर के बारे में विस्तार से शिक्षकों को समझाया गया और बताया गया कि इस ट्रैकर के माध्यम से हर बच्चे का सीखने का स्तर हमें पता चलेगा और बच्चों को सीखने के स्तर अनुसार उनके साथ कार्य योजना बनाकर अभ्यास कार्य करने से शिक्षण करने में मदद मिलेगी। प्रतिमाह बच्चों को ट्रैक किया जा सकेगा। इस ट्रैकर का मुख्य उद्देश्य सीखने के स्तर में बच्चों की दक्षताओं की पहचान करना और उन्हें अतिरिक्त अभ्यास प्रदान करना है, ताकि कक्षा के सभी बच्चे कक्षा अनुसार सीखने के प्रतिफल प्राप्त कर सकें। बीएसी राजू देवगर द्वारा जिले द्वारा निर्धारित निपुण के लक्ष्यों के बारे में चर्चा की गई एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षकों से शिक्षक संदर्शिका अनुसार प्रतिदिन की कार्ययोजना को बच्चों के साथ बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान रेहटी स्कूल से जन शिक्षक महेंद्र चौहान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।