खबर का असर: अब चकल्दी की ए क्लास आईटीआई नहीं जाएगी निजी हाथों में, एडमिशन हुए शुरू

30 सितंबर तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे एडमिशन, सीहोर हलचल ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

सीहोर-रेहटी। रेहटी तहसील के चकल्दी में बनी ए क्लास की एकलव्य आईटीआई अब निजी हाथोें में नहीं सौंपी जाएगी। आईटीआई में अब एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 30 सितंबर तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्र-छात्राएं यहां पर एडमिशन ले सकेंगे। यहां बता देें कि इस मुद्दे को सबसे पहले सीहोर हलचल ने श्चकल्दी की ए क्लास आईटीआई सहित कई अन्य संस्थाओें को निजी हाथोें में सौंपने की तैयारी!श् हैडिंग के साथ प्रकाशित की थी। इसकेे बाद इस मुद्दे को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए। आईटीआई कोे निजी हाथोें में सौंपने का स्थानीय स्तर पर भी विरोध हुआ था। इसके बाद यहां के युवाओें ने पिछले दिनोें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान केे पुत्र कार्तिकेय चौहान से भी इसकी शिकायत की थी। मामला गरमाता देख इस मामले में निर्णय लिया गया। पिछले दिनोें कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एकलव्य आईटीआई का निरीक्षण करके स्थितियां देखी थीं। इसके बाद अब एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बुदनी विधानसभा क्षेत्र स्थित चकल्दी की ए क्लास एकलव्य आईटीआई एवं सीहोेर स्थित कन्या शिक्षा परिसर को निजी सामाजिक संस्थाएं ;एनजीओद्ध को सौंप दिया गया था। यही कारण था कि इस बार चकल्दी आईटीआई में बच्चों के एडमिशन ही नहीं हो पाए थे। बच्चे एडमिशन के लिए परेशान हो रहे थेे। इस मुद्दे को सीहोेर हलचल ने प्रमुखता से उठाया था। दरअसल चकल्दी की एकलव्य आईटीआई पेन आईआईटी निजी संस्था एवं सीहोेर का कन्या शिक्षा परिसर सूर्या फाउंडेेशन को सौंप दिया गया था। हालांकि कन्या शिक्षा परिसर को सूर्या फाउंडेेशन के हैंडओवर कर दिया गया है, लेकिन चकल्दी आईटीआई को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। इसके बाद सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और अब फिर से आईटीआई में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
30 सितंबर तक होेंगे एडमिशन-
चकल्दी स्थित एकलव्य आईटीआई के प्राचार्य एसके मंडल ने बताया कि आईटीआई में एडमिशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। इसका पोर्टल भी शुरू हो गया है। 30 सितंबर तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एडमिशन हो सकेंगे। आईटीआई में इलेक्टिशयन की दो यूनिट में 40-40 सीटें हैं। इसकेे अलावा फीटर 20 सीट, बेल्डर 48 सीट, कार पेंटर 48 सीट, डीजल मैकेनिकल 48 एवं कोेपा की 48 सीटेें हैं। इनमें छात्र-छात्राएं एडमिशन ले सकते हैैं।
ए क्लास आईटीआई में पढ़ते हैं आदिवासी बच्चेे-
बुदनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकल्दी में करोड़ों की लागत से एकलव्य आईटीआई का निर्माण करवाया गया। इसमें आदिवासी बच्चों सहित अन्य वर्ग के बच्चोें को तकनीकी ज्ञान देने की पहल की गई। चकल्दी स्थित एकलव्य आईटीआई की शुरूआत वर्ष 2013 मेें की गई थी। इसके बाद वर्ष 2017-18 मेें आईटीआई का भव्य भवन एवं यहां पर पढ़ने के लिए आने वाले बच्चोें के लिए गर्ल्स एवं बायस होस्टल भी बनवाई गई। चकल्दी आईटीआई सर्वसुविधायुक्त होने के कारण इसे ए क्लास का दर्जा भी मिला। यहां पर सबसे ज्यादा आदिवासी बच्चे तकनीकी शिक्षा के लिए आतेे हैैं, क्योेंकि चकल्दी से लगे हुए गांवोें में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग ही रहतेे हैं औैर यहां पर आईटीआई बनाने के पीछे कारण भी इन जनजातीय समुदाय के बच्चोें कोे बेेहतर शिक्षा देना था।