रेहटी। बुधनी के शासकीय महाविद्यालय का पिछले दिनों औचक निरीक्षण के बाद अब एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बुधनी विधानसभा स्थित रेहटी के भी शासकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर कॉलेज स्टाफ कॉलेज से नदारद मिला। प्रिंसिपल भी कॉलेज में उपस्थित नहीं थी। केवल 5 प्रोफेसर ही कॉलेज में समय पर मौजूद मिले। हालांकि बाद ने प्रिंसिपल सहित अन्य
मिल रहीं थीं शिकायतेें-
कॉलेज में प्रिंसिपल सहित स्टाफ की लेटलतीफी को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल को लगातार शिकायतें भी हो रही थीं। सीहोर हलचल ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद एसडीएम ने कॉलेज का औचक निरीक्षण करके यहां की स्थितियां देखी तो शिकायतें सही साबित हुई। कॉलेज में पंचनामा तैयार किया गया है। अब जांच रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। साथ ही लापरवाही पर स्टाफ पर कार्यवाही भी की जाएगी।
लेटलतीफी पर ये दिए तर्क तोे मिली फटकार-
इनका कहना है-
रेहटी के शासकीय महाविद्यालय के स्टाफ की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ देरी से कालेज पहुंचता है औै समय से पहले यहां से चले भी जाते हैं। कालेज का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का है, लेकिन इस दौरान पूरे समय कोई भी मौजूद नहीं रहता है। बच्चों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि स्टाफ नहीं रहता है, इसके कारण उनकी कक्षाएं नहीं लग पाती हैं। आज औचक निरीक्षण करके स्थितियां देखी हैैं तो शिकायतें सही पाई गईं हैं। हमने पंचनामा तैैयार करवाया है औैर अब आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को इसे भेजा जाएगा।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुदनी
रोजाना तोे कालेज समय पर आतेे हैैं, लेकिन आज हमारी गाड़ी पंचर हो गई थी, इसके कारण देरी हो गई है।
– डॉ. अजंलि गढ़वाल, प्रभारी प्रिंसिपल, शासकीय महाविद्यालय, रेहटी