रक्षाबंधन मनाने ससुराल जा रहे परिवार को आयशर ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
- रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी में हुई दुर्घटना, 6 साल के बेटे की मौत, घायलों को एम्स भोपाल किया रिफर
रेहटी। रक्षाबंधन मनाने के लिए मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे एक परिवार को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में 6 साल के बालक की मौत हो गई तो वहीं पति-पत्नी सहित 8 वर्षीय बेटा घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेहटी पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं घायलों का रेहटी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज करने के बाद एम्स भोपाल रिफर कर दिया गया। तीनों घायलों को फैक्चर हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला देवास की खातेगांव तहसील के ग्राम झाबरी (बचखाल) निवासी सुखराम उम्र करीब 30 वर्ष अपनी पत्नी मुस्कान 27 वर्ष, बेटा लक्ष्य 8 वर्ष एवं बेटा दिशांत 6 वर्ष के साथ अपने ग्राम झाबरी से ससुराल मंडीदीप में रक्षाबंधन बनाने के लिए जा रहे थे। वे अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन एमपी41एमवाय8610 से थे। सुबह करीब 11 बजे के आसपास वे बोरी के पास पहुंचे, तभी भोपाल से आ रहे एक आयशर ट्रक आरजे06जीडी1731 ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल एक गाड़ी को ओव्हर टेक कर रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रहे आयकर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना की सूचना रेहटी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इसके बाद घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सुखराम उसकी पत्नी एवं 8 वर्षीय बेटे लक्ष्य को भोपाल एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं 6 वर्षीय दीशांत की इस घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी सुखराम के परिजनों को दी गई। रेहटी थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए बीएनएस के तहत धारा 281, 125, 106 एवं 184 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर भैरूंदा में मारपीट करते हुए वायरल हुआ वीडियो, सक्रिय हुई पुलिस आरोपी गिरफ्तार
भैरूंदा। अपराध करने वाले अपराधियों के हौंसले बुलंद है। लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। अब सीहोर जिले के भैरूंदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी किशोर की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट शनिवार शाम को हुई, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भैरूंदा पुलिस सक्रिय हुई एवं आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट का कारण किसी युवती से बात करना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदिवासी किशोर के साथ कुछ युवक पिटाई कर रहे हैं। किशोर के सिर में चोट लगने से खून बह रहा है, लेकिन फिर भी बदमाश लगातार पीट रहे हैं। पीड़ित युवक उसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह घटना भैरूंदा के बालाजीपुरम कॉलोनी में मंदिर के पास बने एक खंडहर मकान की बताई जा रही है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी भैरूंदा कर रहे हैं। मामले में भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि इस युवक के साथ में तीन लोगों ने मारपीट की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फरियादी युवक किसी लड़की से बात करता था और इन आरोपियों ने उसे लड़की से बात न करने को कहा था। लेकिन फरियादी नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की गई है। फरियादी मूलरूप से रेहटी क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन अभी भैरूंदा में ही रह रहा है। मारपीट करने वाले लड़की के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मारपीट करने वाले भैरूंदा के ही रहने वाले हैं।