रेहटी। रक्षाबंधन मनाने के लिए मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे एक परिवार को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में 6 साल के बालक की मौत हो गई तो वहीं पति-पत्नी सहित 8 वर्षीय बेटा घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेहटी पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं घायलों का रेहटी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज करने के बाद एम्स भोपाल रिफर कर दिया गया। तीनों घायलों को फैक्चर हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला देवास की खातेगांव तहसील के ग्राम झाबरी (बचखाल) निवासी सुखराम उम्र करीब 30 वर्ष अपनी पत्नी मुस्कान 27 वर्ष, बेटा लक्ष्य 8 वर्ष एवं बेटा दिशांत 6 वर्ष के साथ अपने ग्राम झाबरी से ससुराल मंडीदीप में रक्षाबंधन बनाने के लिए जा रहे थे। वे अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन एमपी41एमवाय8610 से थे। सुबह करीब 11 बजे के आसपास वे बोरी के पास पहुंचे, तभी भोपाल से आ रहे एक आयशर ट्रक आरजे06जीडी1731 ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल एक गाड़ी को ओव्हर टेक कर रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रहे आयकर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना की सूचना रेहटी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इसके बाद घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सुखराम उसकी पत्नी एवं 8 वर्षीय बेटे लक्ष्य को भोपाल एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं 6 वर्षीय दीशांत की इस घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी सुखराम के परिजनों को दी गई। रेहटी थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए बीएनएस के तहत धारा 281, 125, 106 एवं 184 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर भैरूंदा में मारपीट करते हुए वायरल हुआ वीडियो, सक्रिय हुई पुलिस आरोपी गिरफ्तार
भैरूंदा। अपराध करने वाले अपराधियों के हौंसले बुलंद है। लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। अब सीहोर जिले के भैरूंदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी किशोर की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है