Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, इधर वाहन पलटा 12 लोग घायल

रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

रेहटी। रेहटी तहसील के ग्राम ओड़िया सतार में एक बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बुजुर्ग दंपत्ति करीब 80 वर्ष के थे। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर रेहटी तहसील के ग्राम दिगवाड़ में एक पिकअप वाहन पलट गया। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां पर पांच लोगों को गंभीर चोंट आई है।

जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ओंड़िया सतार गांव में बुजुर्ग दंपत्ति अनोखीलाल मेहरा एवं कमला बाई उम्र करीब 80 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी रेहटी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लिया एवं उनका पोस्टमार्टम कराया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की तह तक पहुंचेगी।
दिगवाड़ के पास पिकअप पलटी, 12 घायल

Oplus_131072

इधर रेहटी तहसील के ग्राम दिगवाड़ के पास सवारी बैठी हुई एक पिकअप पलटी खा गई। इसमें 12 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को कुछ ज्यादा चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेहटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाकर उनका इलाज कराया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन ग्राम बाबरी से मजदूरों को लेकर कलवाना जा रहा था, तभी ग्राम दिगवाड़ से कुछ दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने पिकअप चालक को कट मार दिया, जिससे पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घायलों को रेहटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
इनका कहना है-
ग्राम सतार में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई है। उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी गई है। पिकअप वाहन के मामले में संबंधितों ने कोई भी रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया है। पुलिस की मदद से घायलों को रेहटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया।
– राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button