Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर में चुनावी तैयारियां: 24 घंटे होगी सोशल मीडिया पर पैनी नजर, 16 अधिकारी-कर्मचारियों को किया तैनात

आचार संहिता लगते ही शुरू होगी सख्ती

सीहोर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान पेड न्यूज, फेक न्यूज तथा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक विजय बामकले को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री बामकले तीन पालियों में मॉनिटरिंग का कार्य संचालित करेंगे। तीनों पारियों में मॉनिटरिंग सेल के संचालन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के लिए सहायक ई-गवर्नेंस अंकुर जैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति में सोशल मीडिया सेल कार्य संचालित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ई-गवर्नेंस सोसायटी के बवीन मिश्रा तथा महिला एवं बाल विकास के सारांश सिरसठ, द्वितीय पाली में अपरान्हृ 3 बजे से रात्रि 11 तक ई-गवर्नेंस सोसायटी के जफर तथा सहकारिता से मुकेश कुशवाह एवं तृतीय पाली में रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक श्रम विभाग के विक्रम रघुवंशी तथा जिला पंचायत से जयदीप की ड्यूटी लगाई गई है।

24 घंटे रखी जाएगी विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर-
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-101 में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इस सेल में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में 16 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस सेल में लगातार टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और फेक न्यूज़ तथा सभी राजनीतिक समाचारों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सेल द्वारा अभ्यर्थियों से विज्ञापन प्रमाणन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा समय सीमा में परीक्षण उपरांत विज्ञापन की अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वरिष्ठ व्याख्याता राजेश कुमार त्रिपाठी, सहायक शिक्षक अनीता गुप्ता, कृष्णा पाटिल, कृष्ण भगत एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक उच्च माध्यमिक शिक्षक शुभदा शर्मा, पूजा वर्मा, देवालाल मांडेकर, प्राथमिक शिक्षक नवेद हुसैन तथा तृतीय पाली में रात्रि 11 से सुबह 7 बजे तक उच्च माध्यमिक शिक्षक दिनेश वर्मा, सहायक ग्रेड-3 अतीश कुमार सावनेर, अंकित महोबिया, उपयंत्री सिविल सिद्धनाथ मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी-कर्मचारी टीवी तथा स्थानीय केबल पर पेड न्यूज, फेक न्यूज एवं चुनाव आचार संहिता के उल्लघन संबंधी मॉनिटरिंग करेंगे। इसी प्रकार सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक लेखापाल देवेंद्र सिंह सेंगर, दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 तक लेखापाल आशीष तिवारी, प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कनिष्ठ सहायक डाटा एंट्री शिवप्रसाद सेन तथा प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक भृत्य राधेश्याम डेहरिया की ड्यूटी लगाई गई है।

मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन-
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। यह समिति निर्वाचन के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज की शिकायतों का निराकरण करेगी। सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी संजय जोशी तथा पत्रकार शैलेश तिवारी इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button