
सीहोर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान पेड न्यूज, फेक न्यूज तथा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक विजय बामकले को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री बामकले तीन पालियों में मॉनिटरिंग का कार्य संचालित करेंगे। तीनों पारियों में मॉनिटरिंग सेल के संचालन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के लिए सहायक ई-गवर्नेंस अंकुर जैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति में सोशल मीडिया सेल कार्य संचालित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ई-गवर्नेंस सोसायटी के बवीन मिश्रा तथा महिला एवं बाल विकास के सारांश सिरसठ, द्वितीय पाली में अपरान्हृ 3 बजे से रात्रि 11 तक ई-गवर्नेंस सोसायटी के जफर तथा सहकारिता से मुकेश कुशवाह एवं तृतीय पाली में रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक श्रम विभाग के विक्रम रघुवंशी तथा जिला पंचायत से जयदीप की ड्यूटी लगाई गई है।
24 घंटे रखी जाएगी विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर-
मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन-
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। यह समिति निर्वाचन के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज की शिकायतों का निराकरण करेगी। सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी संजय जोशी तथा पत्रकार शैलेश तिवारी इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।