
सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में जयंती, पुण्यतिथि एवं आयोजनों को लेकर इस समय होड़ मची हुई। कोई भी दल मौका छोड़ना नहीं चाहता है, इसलिए हर जयंती, उत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। ऐसा ही कुछ संत रविदास जयंती के अवसर पर भी देखने को मिला। संत रविदास जयंती के अवसर पर जहां भाजपा ने अपनी विकास यात्रा की शुरुआत की है तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में संत रविदास जयंती के अवसर पर एकत्रित होकर कार्यक्रम किए। भाजपा ने सीहोर जिले में हर विकासखंड में विकास यात्रा की शुरुआत की है। इससे पहले संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया एवं उनको याद किया। संत रविदास जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने भी उन्हें याद किया। सीहोर जिला मुख्यालय पर संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक जिला सचिव माखन सिंह सोलंकी सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान संत रविदास जी के दोहो का वाचन किया गया। कार्यक्रम में केके रिछारिया, तुलसी राठौर, नितिन उपाध्याय, अजय रैकवार, पंकज शर्मा, राधेश्याम तमोलिया, विपिन मालवीय, अरूण मालवीय, प्रेमनारायण मालवीय, पूरन लाल, धूम सिंह परमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।