आष्टा। सीहोर जिले में बिजली के तार की चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर लगातार बिजली के तारों पर हाथ साफ कर रहे हैं। अब जिले की आष्टा पुलिस ने बिजली तार चुराने वाले आरोपियों कोे पकड़कर उनके पास से करीब 425 किलो बिजली के तार भी जप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंडी थाना पुलिस ने भी बिजली तार चोर को पकड़ा था।
सीहोर जिले में अपराधों, चोरियां एवं अवैध कार्यों की रोकथाम कोे लेकर एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में लगातार काम कर रही है। इस दौरान जिले की अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा कई चोरियों के खुलासे भी किए गए हैं, लेकिन बिजली तार चोर गिरोह के हौसलें लगातार बुलंद है। यही कारण है कि वे लगातार बिजली तार चोरी करने में कामयाब भी हो रहे हैं। दरअसल थाना आष्टा पुलिस द्वारा 2 माह पुराने बिजली चोरी के प्रकरण में 2 आरोपियों से करीब 425 किलो बिजली के एल्यूमिनियम के तार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
ये रहा घटनाक्रम-
दिनांक 15 मई 23 को एवं दिनांक 14 जून 23 को कनिष्ठ यंत्री बिजली विभाग भंवरा क्षेत्र द्वारा बिजली चोरी की रिपोर्ट थाना आष्टा में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के आधार पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 287/23 एवं 353/23 धारा 136 विद्युत अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर जांच शुरू की गई। इस मामले की जांच के दौरान 2 आरोपियों सलीम शाह पिता जमील शाह उम्र 28 साल निवासी जमशेद नगर कस्बा सीहोर एवं दीपक परमार पिता इमरतलाल परमार उम्र 27 साल निवासी ग्राम रफीकगंज थाना मंडी जिला सीहोर की निशानदेही पर उपरोक्त दोनों प्रकरणों में चोरी गए तार में कुल 425 किलो तार जप्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक रमेश मांझी, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, जीतेन्द्र परमार, नारायण सिंह सभी थाना आष्टा एवं पुलिस थाना मंडी के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।