हाईटेंशन लाइन में फंसे कबूतर की जान बचाने जुटा बिजली विभाग का अमला, सप्लाई बंद कर किया रेस्क्यू

सीहोर। हमेशा बिजली कटौती और बिलों को लेकर उपभोक्ताओं के निशाने पर रहने वाला सीहोर का बिजली विभाग इस बार अपने एक सराहनीय कार्य के लिए न सिर्फ वाहवाही बटोर रहा है, बल्कि विभाग के कर्मचारियों ने मानवीयता की एक अनूठी मिसाल भी पेश की है। कर्मचारियों के त्वरित और जोखिम भरे एक्शन से एक तड़पते हुए कबूतर की जान बचाई गई।
घटना सीहोर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी की है। कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन में एक कबूतर उड़ते समय दुर्भाग्यवश पतंग के धागे में उलझ गया। हाईटेंशन तार के पास धागे में फंसा कबूतर लगातार तड़प रहा था। यह नजारा देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों का दिल पसीज गया। लोगों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना बिजली विभाग के स्थानीय अमले को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम बिना समय गंवाए ब्रह्मपुरी कॉलोनी पहुंची।
जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू
कबूतर को बचाने का यह काम बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि यह मामला हाईटेंशन लाइन का था। सबसे पहले कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई को तुरंत बंद कराया ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ने अपनी जान पर खेलकर और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, ऊंचाई पर चढक़र कबूतर तक पहुंचे। बड़ी सावधानी से पतंग के धागे को काटकर कबूतर को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसकी जान बचाई गई।
बिजली विभाग के इस तत्पर और संवेदनशील कार्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों ने कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सरकारी अमले में भी संवेदनशीलता की कमी नहीं है और एक छोटे से बेजुबान जीव के लिए उन्होंने बड़े जोखिम को भी नजर अंदाज कर दिया।

Exit mobile version