सलकनपुर में दो दिनों से बंद पड़ी है बिजली, लोग अंधेरे में रहने को मजबूर
रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सलकनपुर में पिछले दो दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। यहां पर डीपी खराब हो गई है, लेकिन अब तक दूसरी डीपी नहीं रखी गई है। इसके कारण यहां के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
सलकनपुर में मंदिर परिसर में तो मंदिर समिति द्वारा लाइट की बेहतर व्यवस्थाएं हैं, लेकिन सलकनपुर गांव में वर्तमान में बिजली की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। दरअसल सलकनपुर में रखी डीपी पिछले करीब दो दिनों से खराब है। इसको लेकर ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग के जिम्मेदारों को अवगत कराया है, लेकिन इसके बाद भी अब तक यहां पर डीपी की व्यवस्था नहीं की गई है।
बारिश में रहता है कीड़े कांटों का डर –
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में कीड़े, कांटों का ज्यादा डर रहता है। आसपास का इलाका भी पूरा जंगल से घिरा हुआ है। पहाड़ों से घिरा हुआ है। इसके कारण यह डर ज्यादा बना रहता है। लाइट नहीं होने से लोग घरों में भी डरे सहमे से रहने को मजबूर हैं।