रेहटी नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख को दी भावुक होकर विदाई पार्टी

कई नवाचारों को लेकर रहे चर्चित

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख को अधिकारी, कर्मचारियों सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों ने भावुक होकर विदाई पार्टी दी। सीएमओ वैभव देशमुख का हाल ही में रेहटी नगर परिषद से बुरहानपुर नगर निगम में उपायुक्त के पद पर तबादला हुआ है। अब वे वहां पर ज्वाइनिंग देंगे। इससे पहले नगर परिषद रेहटी में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि सीएमओ साहब का कार्यकाल कई उपलब्धियों भरा रहा। उनके कार्यकाल में रेहटी नगर परिषद में कई विकास कार्य कराए गए। घर-घर से गोबर उठवाकर उसका गोकास्ट बनाने जैसा नवाचार भी किया गया। गौरव दिवस सहित कई बड़े-बड़े आयोजन भी यहां पर हुए। विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए सीएमओ वैभव देशमुख ने कहा कि रेहटी नगर में उन्हें भरपूर प्यार मिला। दो साल का कार्यकाल कब निकल गया इसका पता ही नहीं चला। यहां पर अध्यक्षजी, पार्षदगणों सहित यहां के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथियों सहित नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिला।
कार्यकाल में मिली करोड़ों की राशि –
वैभव देशमुख के नगर परिषद सीएमओ रहते हुए नगर परिषद को करोड़ों रुपए की राशि मिली और कई विकास कार्य भी हुए। प्रज्जवल बुधनी के तहत यहां पर रेहटी को मिनी स्मार्टसिटी की सौगात मिली तो वही उनके कार्यकाल में गरीबों के मकान सहित कई ऐसे विकास कार्य भी नगर में कराए गए। स्वच्छता अभियान में भी रेहटी को बेहतर रैंक मिली। इसी तरह की कई अन्य उपलब्धियां भी रेहटी नगर के खाते में आई। विदाई पार्टी के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पार्षदगणों में पिंटू मंगतानी, कैलाश भिलाला, ओमप्रकाश माहेश्वरी पार्षद प्रतिनिधि, शिवनंदन सिंह ठाकुर, नंदकिशोर सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल ट्रेलर, राजेश राजपूत सहित नगर परिषद के इंजीनियर बलराम सिंह कुशवाह, दिलीप गुप्ता, जगदीश चौहान, जीवन चौहान, रामदास मालवीय, अभिषेक सहित अन्य कर्मचारियों ने सीएमओ वैभव देशमुख को भावभीनी विदाई दी।

Exit mobile version