सीहोर। रोजगार सहायकों का वेतन 18 हजार हो जानेे सहित उनकी अन्य मांगोें पर अमल होने पर उनमें खुशी की लहर है। भोपाल में आयोजित रोजगार सहायकों के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों की घोषणा के बाद अगले दिन सीहोर विधानसभा क्षेत्र के रोजगार सहायकों ने विधायक सुदेश राय का स्वागत कर मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर रोजगार सहायकों को विधायक सुदेश राय ने मिठाई भी खिलाई। विधानसभा क्षेत्र के सभी रोजगार सहायक जिलाध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा के नेतृत्व में विधायक से मिलने पहुंचे थे।