शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में 4 नवम्बर को रोजगार मेला

सीहोर। शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में 4 नवम्बर को प्रातरू प्रातरू 11 बजे से सांय 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे ने बताया कि रोजगार मेले में एल एण्ड टी कंस्ट्रशन स्किल, अहमदाबाद द्वारा इंजीनियरिंग निर्माण क्षेत्र में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए 500 पदों पर निरूशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार अप्रेंटिस के अवसर प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए आवेदक की उम्र 18-45 वर्ष और ऊचाई 155 सेमी व वजन 45 किलो तथा योग्यता 12 वीं अथवा आईटीआई फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, मेसन होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के बाद एल एण्ड टी साइट पर अप्रेंटिस एवं रोजगार का मौका दिया जाएगा एवं रिलायबल फर्स्ट एडकॉन प्राईवेट लिमिटेड सानंद एवं भायला गुजरात कपंनी द्वारा ट्रेनी के 500 पदों पर भर्ती की जावेगी। जिसके लिए आवेदक 10 वीं पास उम्र 18-27 होना चाहिए। वेतन 10134 सीटीसी एवं 11551 सीटीसी पर भर्ती की जावेगी। कृषिधन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड इन्दौर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 50 पदों पर भी की जावेगी जिस के लिए आवेदक 10 वीं से स्नातक और उम्र 18-40 की तथा वेतन 7500$एक्सट्रा इंकम$इंसेंटिव$डीए$पेट्रोल दिया जावेगा। एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 20 अभिकर्त्ता ग्रामीण क्षेत्र एवं 10 अभिकर्त्ता शहरी क्षेत्र के लिए पदों पर भर्ती की जावेगी। आवेदक 10 वीं/ 12 वीं उम्र-18-40 तथा वेतन 6000$कमीशन दिया जावेगा। इच्छुक युवक, युवतियां निर्धारित समय पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करें।
रोजगार मेले में ये कंपनी भी आएगी
रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप भोपाल, वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी, सेल मेन्युफेक्चरिंग कंपनी जावर, विशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत (सुजकी मोटर्स गुजरात, आनंद ग्रुप, सिनायडर इलेक्ट्रिक प्रा.लि., नोर्थ स्टार टेक्नो सर्विसेस प्रा.लि., सुब्रोज प्रा.लि.) भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, जेड एफ इण्डिया लिमिटेड, वाल्वो आयशर भोपाल, स्क्ल्सि कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, आईएमसी हर्बल सीहोर, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल, कृषिधन बॉयो केयर इदौर, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, फोरेवर प्रा.लि., शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलाजी भोपाल, ग्रामोद्योग डीडीयूजीकेवाय सीहोर, एम.बी.साईन डीडीयूजीकेवाय भोपाल, आईईएस डीडीयूजीकेवाय भोपाल, आरसेटी, एजुकेट लिमिटेड सीहोर, एस.आई.एस. अनूपपुर, याजकी इण्डिया प्रा लि. द्वारा 10000/- से 20000/- वेतन पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जावेगी।

Exit mobile version