पीजी कॉलेज में 9 दिसंबर को रोजगार मेला, 700 से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती

सीहोर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर। जिला प्रशासन द्वारा 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। इस महामेले में विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों द्वारा 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
मेले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी, जो बैंकिंग, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और एग्रीटेक जैसे विविध क्षेत्रों के लिए भर्ती करेंगी। इनमें मुख्य रूप से बैंकिंग/फाइनेंस के लिए एनआईआईटी एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, ड्रीम फाइनेंशियल सर्विसेज एचडीएफ क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट।
मैन्युफैक्चरिंग/इंडस्ट्री: दीपक फासनर्स जताखेड़ा, लायन फेब्रिक्स, आईसर कंपनी पीथमपुर, वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी।
अन्य प्रमुख में: नवकिसान/शिवशक्ति बॉयो प्लांटेक, चेकमेट सेक्योरिटी सर्विसेस, यशस्वी ग्रुप, पुखराज हेल्थ केयर, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, कॉसमॉस मेनपावर।
इन पदों पर होगा चयन
कंपनियां मुख्य रूप से बैंक असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फाइनेंस एडवाइजर, मशीन ऑपरेटर, पैकर्स, सिक्योरिटी गार्ड, अप्रेंटिसशिपए फिटर, एसी मैकेनिक, यूटिलिटी फिटर और सीआरपी ऑपरेटर जैसे 700 पदों पर भर्ती करेंगी।
युवाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा
रोजगार मेले के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। मेले में उपस्थित युवक-युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हिमोग्लोबिन, बीएमआई और ब्लड प्रेशर जैसी जांचे शामिल होंगी।

Exit mobile version