Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कंपनी की झूठी शिकायत करके छीन रहे ग्रामीणों का रोजगार

रेहटी। सीहोर जिले में रेत खनन का कार्य कर रही पॉवरमेक कंपनी द्वारा रेत खदानों पर मजदूर लगाकर रेत निकाली जाती है। इससे जहां ग्रामीणों को रोजगार मिलता है तो वहीं कंपनी का कार्य भी होता है, लेकिन पिछले दिनों रेहटी तहसील की जाजना एवं मट्ठागांव स्थित रेत खदानों पर कार्य कर रहे मजदूरों से रोजगार छिन लिया गया। दरअसल यहां मट्ठागांव एवं जाजना के ग्रामीणों एवं मजदूरों द्वारा रेत निकाली जाती है। इसके एवज में कंपनी द्वारा उन्हें मेहनताना दिया जाता है, लेकिन पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रशासन से झूठी शिकायत की गई कि जाजना में मशीनों से रेत निकाली जा रही है। इस संबंध में जाजना एवं मट्ठागांव के ग्रामीणों ने तहसीलदार रेहटी केएल तिलवारी एवं थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत को आवेदन देकर झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराने की अपील की है। रेहटी तहसील कार्यालय पहुंचे मट्ठागांव एवं जाजना के शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पॉवरमेक कंपनी द्वारा ग्रामीणों को रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठी शिकायतें करके भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे में हम ग्रामीणों का रोजगार छिना जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी द्वारा गांव के विकास में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उन्हें शराब पिलाकर झूठी शिकायतें करवा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर बड़ी संख्या में रेहटी तहसील कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि रेत कंपनी द्वारा जहां ग्रामीणों को रोजगार दिया जा रहा है तो वहीं गांव के विकास में भी अहम योगदान दिया जा रहा है। ऐसे में कंपनी के खिलाफ शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की जाए। शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से विजय सिंह, रविशंकर, मस्तान सिंह, सतीश सिंह, कैलाश, उधम सिंह, बलराम सिंह, हरिओम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button