Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रेहटी महाविद्यालय द्वारा दिया गया रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, नई शिक्षा नीति पर हुई कार्यशाला

- स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अल्पावधि रोजगारोन्मुखी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत एनीमेशन एवं ग्राफिक डिजाइनिंग पर 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले कॉलेज प्राचार्य एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक भरत शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। योजना प्रभारी डॉ पुनीत कुमार मालवी द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थी आकाश मालवीय ने अपने अनुभव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आनंद विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सुरेश सोलंकी, डॉ निधि मालवी द्वारा अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को लेकर निरंतर आगे बढ़ने की बात कहते हुए जीवन में कंप्यूटर के महत्व को बताया। समापन अवसर पर सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रशिक्षक प्रतीक्षा चौहान द्वारा दिया गया। उपस्थित सभी अतिथियों का आभार कार्यक्रम प्रभारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने व्यक्त किया।

नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का आयोजन-
इधर रेहटी के शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यशाला में नेक आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डा महेंद्र कुमार मिश्रा, कॉलेज चले अभियान प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार सोलंकी, छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ लेखिका श्रीवास्तव, महाविद्यालय के एनईपी नोडल अधिकारी राजाराम रावते ने अलग-अलग सत्रों में विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को बताया। यूजीसी के द्वारा एनईपी युवा सारथी योजना के माध्यम से प्रथम वर्ष में प्रवेशित एक छात्र और एक छात्रा को मध्यप्रदेश के सभी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार हेतु युवा सारथी के रूप में नामांकित किया गया है। महाविद्यालय की युवा सारथी शिवकुमारी राजपूत और आयुष तिवारी भी कालेज में नई शिक्षा नीति के बारे में अवगत कराएंगे। नोडल अधिकारी राजाराम रावते ने बताया कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह से विद्यार्थी केंद्रित है, जिसमें उनके द्वारा सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही कालेज में एक एनईपी क्लब और हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है, जो विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button